ग्राम मानपुर में हुआ विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया परिवारों का सर्वे

 

ग्राम मानपुर में हुआ विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया परिवारों का सर्वे


शिवपुरी - शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लालगढ़ के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मानपुर में सर्वेक्षण का कार्य कर ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी दी गई।
आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.एस.परिहार के निर्देशों के पालन में गुरूवार को कन्या छात्रावास शिवपुरी की अधीक्षिका श्रीमती चन्द्रप्रभा चैधरी द्वारा ग्राम मानपुर में विशेष पिछड़ी जनजाति सहरिया परिवारों से डोर-टू-डोर संपर्क कर सर्वेक्षण कार्य किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की महत्वाकांक्षी हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी भी दी गई। ग्राम की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने और मास्क लगाने की सलाह दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म