सिंधिया के जन्मदिन प्रत्येक मण्डल में मनाया धूमधाम के साथ, कंबल,फल एवं मीठाई वितरण तथा सुन्दर कांड कर हुए प्रसाद वितरण
कोलारस - कोलारस में 1 जनवरी को धूमधाम से मनाया गया राज्य सभा सांसद सिंधिया का जन्मदिन। लोगों ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्मदिन पर शुक्रवार 01 जनवरी को कोलारस सहित पूरे शिवपुरी जिले में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां सुबह वृद्धाआश्रम में फल वितरण किए, वही माधव चौक मिष्ठान वितरण, वही कोलारस ब्लाॅक के देहरोद पंचायत के रामपुरा की आदिवासी बस्ती में खरई युवा मण्डल द्वारा गरम कम्बल वितरित किए तथा सायं चिंताहरण मंदिर पर सुन्दर कांड, छप्पन भोग तथा प्रसाद का कार्यक्रम।
Tags
कोलारस