नव वर्ष पर जिले में आयोजित हुआ 'बेटी की पेटी' कार्यक्रम कन्या पूजन कर हुई इसकी शुरुआत



नव वर्ष पर जिले में आयोजित हुआ 'बेटी की पेटी' कार्यक्रम 
कन्या पूजन कर हुई इसकी शुरुआत
शिवपुरी - बेटियां जो अपनी बात परिवार समाज या अन्य स्थानों पर रखने में कठिनाई महसूस करती हैं इसके लिए 'बेटी की पेटी' की शुरुआत की गई है। इसमें बिना किसी संकोच के अपनी परेशानी, शिकायत या सुझाव डाल सकते हैं। जिनका जिला प्रशासन द्वारा समाधान किया जाएगा। जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि जिले की बेटियां सुरक्षित महसूस करें और विकास के सौपनों में समान अवसर प्राप्त कर सकें।
जिले में विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर यह पेटी लगाई जाएंगी। फिजिकल रोड स्थित आशा ट्रेनिंग सेंटर में  पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के साथ इसका शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ एच पी वर्मा, सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा, डीपीओ महिला बाल विकास देवेंद्र सुंद्रियाल, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, ग्राम भारती मंडल की संचालिका दीपिका लाम्बा, आशा कार्यकर्ताएं और विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले की छात्राएं मौजूद थीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म