जिले के इन फीडरों पर रविवार एवं सोमवार को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

जिले के इन फीडरों पर रविवार एवं सोमवार को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा

शिवपुरी - 11 के.व्ही. जलमंदिर एवं सिटी फीडर पर 03 एवं 04 जनवरी को आवश्यक रख-रखाव के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 03 जनवरी को 11 के.व्ही. जल मंदिर फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक मीट मार्केट, जाटवपुल, जलमंदिर क्षेत्र, सहीसपुरा आदि क्षेत्र एवं 11 के.व्ही.सिटी फीडर के बंद रहने से प्रातः 7.30 बजे से दोपहर 02 बजे तक चिंताहरण मंदिर, शंकर कोलोनी, माधवचैक, ठण्डी सड़क, पटवा वाली, डीपी सदर बाजार, मोती बाबा रोड आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 04 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक 11के.व्ही.झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, नीलघर चैराहा, इन्डस्ट्रियल एरिया गुना नाका, खेड़ापति फीडर एवं 33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर के बंद रहने से राघवेन्द्र नगर, झांसी तिराहा, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कालोनी, नीघर चैराहा, महल कालोनी, खेडापति कालोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कालोनी, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड, वर्मा कालोनी क्षेत्र तथा प्रातः 7 बजे से शाम 4 बजे तक 11 के.व्ही लुधावली फीडर के बंद रहने से गौशाला एवं लुधावली क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसी प्रकार 04 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33के.व्ही. बैराड़, भटनावर, गाजीगड़ एवं गोबर्धन फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र बैराड़ से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र भटनावर एवं रजौरा से जुड़े समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गाजीगड़ एवं रसैरा से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गोवर्धन, खटका एवं फुलीपुरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म