आजाद भारत में पहली वार कोलारस में पैट्रोल के भाव 100 के पार, भाजपाई नेता सरकार होने के कारण मौन-कांग्रेसी टूट के बाद शून्य की मुद्रा में

आजाद भारत में पहली वार कोलारस में पैट्रोल के भाव 100 के पार, भाजपाई नेता सरकार होने के कारण मौन-कांग्रेसी टूट के बाद शून्य की मुद्रा में  

कोलारस - आजाद भारत में पहली वार पैट्रोल के भाव 100 रूपये के ऊपर जा पहुंचे है। बता दे की प्रदेश में भाजपा की सरकार होेने के कारण भाजपाई नेता अपनी चुप्पी साधे हुये है। वहीं कांग्रेस के टूट जाने के बाद कांग्रेसी नेता शून्य की मुद्रा में दिखाई दे रहे है। बता दे की 22 मार्च 2020 के पहले जब क्षेत्र के लोग कोरोना बीमारी का नाम तक नहीं जानते थे। उस समय पैट्रोल से लेकर डीजल, रसोई गैस, खाने के तेल के भाव आपको शायद याद होंगे और आज के भाव से 22 मार्च के पूर्व यानि की फरवरी 2020 के भावों की हम बात करें। तो दैनिक उपयोग में आने वाली इन चारों बस्तुओं के भाव कोरोना काल से लेकर वैक्सीन आने तक 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक बड़े है। शुक्रवार के भावों की हम बात करें। तो कोलारस में ही पैट्रोल का भाव 100.24 यानि की 100 रूपये से भी ऊपर जा पहुंचे है। यदि लोगो को महगाई की मार से बचना है। तो आमदनी बड़ाने अथवा खर्चो में कटौती पर ध्यान देना होगा बरना महगाई के चलते कर्ज बड़ने से बीमारी फैलने के कारण हार्ट अटैक से लेकर मौत तक आ सकती है। कुल मिलाकर कर दैनिक उपयोग की चारों वस्तुये कोरोना के घाटे एवं वैक्सीन पर होने वाले खर्च की पूर्ति में देश एवं प्रदेश की सरकार लगी हुई है। जिसके चलते उनका महगाई की तरफ कोई ध्यान नहीं है। पैट्रोल एवं डीजल पर कुल कीमत में से करीब 60 प्रतिशत से भी अधिक टैक्स के रूप में जनता को प्रतिलीटर चुकाना पड़ रहा है। जिसके चलते पैट्रोल एवं डीजल के भाव 100 तक जा पहुंचे है। यही हलात रहे तो 150 रूपया प्रतिलीटर तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म