अवैध शराव से लाखों की कमाई करने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी रच रहे है शराव छुड़ाने का फर्जी सड़यंत्र, गांव-गांव में अवैध शराव विकवाने वाला आबकारी विभाग दे रहा है लोगो को शराव छोड़ने की सलाह

अवैध शराव से लाखों की कमाई करने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी रच रहे है शराव छुड़ाने का फर्जी सड़यंत्र, गांव-गांव में अवैध शराव विकवाने वाला आबकारी विभाग दे रहा है लोगो को शराव छोड़ने की सलाह

कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लगभग प्रत्येक गांव में अवैध शराव विकवाने वाला आबकारी विभाग शिकायतों के बाद चंद शराव वेचने वालों को उल्टा बैठाकर दे रहा है। लोगो को शराव छोडने की सलाह दरासल कोलारस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में हाथ से बनी अवैध शराव से लेकर राजस्थान से आने वाली अवैध शराव सहित कंजरों द्वारा तैयार की गई शराव से लेकर गांव गांव में अवैध शराव तैयार कराकर अवैध शराव का कारोवार विगत कई वर्षो से आबकारी विभाग के अधिकारी शराव विक्रेताओं से मोटी रकम लेकर गांव गांव में अवैध शराव विकवाकर गांव का माहौल खराव करने के साथ साथ गांवों में छेड़खानी, मारपीट, चोरी जैसी घटनाओं से लेकर अवैध शराव पीने से लोगो को लीवर की समस्या एवं अकाल मौत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ सरकार शराव से होने वाली हानि कारक एवं जान लेवा विज्ञापन जारी कर लोगो को शराव से दूर रहने की सलाह दे रहे है। दूसरी तरफ आबकारी विभाग के ही अधिकारी स्वयं लाभ कमाने के चक्कर में गांव का माहौल खराव करने के साथ साथ लोगो की जान दे दुश्मन बने हुये है। कुल मिलाकर लाखों की कमाई करने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी अवैध शराव विक्रेताओं को ही एक स्थान पर बैठालकर शराव छोड़ने का स्वांग केवल शिकायतों से बचने के लिये रच रहे है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म