कोलारस में सर्व जातिये विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल से प्रारम्भ, शादी-विवाह के लिये पंजीयन जारी
कोलारस - कोलारस में सर्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कोलारस नगर में किया जायेंगा। सर्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने के लिये पंजीयन कराना अनिवार्य है। जिसके पंजीयन प्रारम्भ भी हो गये है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करने के लिये पंजीयन कराये और अपनी शादी कराये। कोलारस में सर्व जातिये विवाह सम्मेलन 14 अप्रैल से प्रारम्भ होने जा रहा है। शादी-विवाह के लिये पंजीयन जारी है। सम्मेलन के अध्यक्ष वीर सिंह सगर, नीरज सगर महासचिव, निवास जाटव कोषाध्यक्ष, संजय मिश्रा कोषाध्यक्ष, विक्रम व्यास संयोजक, रामचरण सगर सचिव, इन्दरसिंह महासचिव वही कार्यकर्ताओं में भगवतसिंह चंदौरिया, अजयसिंह, गयाजीत बमनियां, धनपाल, प्रदीप, मोहनसिंह, छोटू सगर, नरेन्द्र, मालमंिसह सगर, हेमन्त सगर, नंदकिशोर प्रजापति, शेरू सगर आदि लोगो द्वारा सर्वजातीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।