5 राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा, 2 मई को आएंगे सभी नतीजे
नईदिल्ली - चुनाव आयोग असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केंद्र शासित पुडुचेरी और केरल में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तमिलनाड़ू में 6 अप्रैल को मतदान होगा। केरल में भी 6 अप्रैल को सभी 14 जिलों में एक ही चरण में चुनाव होंगे जिसकी नोटिफिकेशन 12 मार्च को जारी होगी। असम में 126 सीटों के लिए चुनाव 3 चरण में होंगे। असम में पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को, दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल और तीसरे चरण के चुनाव 6 अप्रैल को होंगे। पुडुचेरी में भी 6 अप्रैल को चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयुक्त ने तारीखों की घोषणा के साथ ही बताया कि पांचों राज्यों के नतीजे 2 मई को आएंगे।
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को होगी। 1 अप्रैल को दूसरे चरण के मत पड़ेंगे। 6 अप्रैल को तीसरा चरण, 10 अप्रैल को चौथा, 17 अप्रैल को पांचवा, 22 अप्रैल को छठां, 26 अप्रैल को सातवां और 29 अप्रैल को आठवे तथा अंतिम चरण का मतदान होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल में 30 मई को, असम में 31 मई और केरल विधानसभा का कार्यकाल 1 जून को समाप्त हो रहा है।
पंश्चिम बंगाल में अभी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार है। पिछले चुनावों में टीएमसी ने 294 में से 211 सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन इस बार मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है। केरल में पिनराई विजयन के नेतृत्व में में लेफ्ट की सरकार है। असम में फिलहाल भाजपा की सरकार है। राज्य में कुल 126 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के पास 60 विधायक हैं। वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में हाल ही में राष्ट्रपति शासन की घोषणा की गई थी। इससे पहले वहां वी नारायणसामी की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार थी। तमिलनाडु में अभी एआईएडीएमके की सरकार है।