सोमवार से बीमार एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को आधार कार्ड दिखाने पर लगेगा निःशुल्क कोरोना टीका

सोमवार से बीमार एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगो को आधार कार्ड दिखाने पर लगेगा निःशुल्क कोरोना टीका

कोलारस - प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार शिवपुरी कलेक्टर ने दिये आदेश के अनुसार  प्रदेश में काॅविड-19 टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण 01 मार्च से प्रारम्भ किया जना है। द्वितीय चरण के कोविड-19 टीकाकरण हेतु प्रदेश के 60 वर्ष से अधिक के साथ ही युवर्ग के हितग्राही एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के को-र्मोबिड हितग्राही पात्र होंगे। जानकारी के अनुसार बता दे कि कोलारस नगर में 01 मार्च सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब 10 बजे से काॅविड-19 का टीका लगाया जायेंगा। काॅविड-19 का टीका ऐसे व्यक्तियों को लगाया जायेगा। जो 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच में आते हो और बीमार हो उन व्यक्तियों के लिये काॅविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जायेगा साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से पूर्ण हो चुकी है। उन्हें काॅविड-19 का टीका निःशुल्क लगाया जायेंगा। बता दे की मिली जानकारी के अनुसार यह टीका करीब सुबह 10 बजे से प्रारम्भ किया जायेंगा। टीका लगवाने के लिये व्यक्ति को अपने साथ आधार कार्ड एवं बोटर कार्ड मोबाईल नम्बर अनिवार्य है। अपने साथ अवश्यक कागज लाना न भूले। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म