भाजपा नेता चंचल पाराशर आधा दर्जन बाहनों से पहुंचे सिंधिया का स्वागत करने,काफिले में कोलारस की सीमा तक रहे सिंधिया के साथ

भाजपा नेता चंचल पाराशर आधा दर्जन बाहनों से पहुंचे सिंधिया का स्वागत करने,काफिले में कोलारस की सीमा तक रहे सिंधिया के साथ 

कोलारस - रविवार की दोपहर राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी से होते हुये कोलारस वायपास से बदरवास के लिये जाते समय राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार सिंधिया के आने की खबर सुनकर भाजपाई एवं नवीन सिंधिया समर्थक भाजपाई सभी जगह जगह सिंधिया का स्वागत करते हुये पहली बार दिखाई दियें। रविवार को कोलारस के वायपास पर जगह जगह भाजपाई एवं सिंधिया समर्थक स्वागत के लिये खड़े हुये दिखाई दिये इनमें कोलारस से भाजपा से टिकिट मांगने वाले भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जगह जगह सिंधिया का स्वागत करने पहुंचे इसी क्रम में कोलारस के युवा भाजपा नेता चंचल पाराशर करीब आधा दर्जन बाहनों में कई दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोलारस के वायपास पर पहुंचे जहां उन्होेंने भाजपा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्रथम बार कोलारस से होकर बदरवास जाते समय वायपास के पास सिंधिया का भव्य स्वागत किया। युवा भाजपा नेता चंचल पाराशर के साथ सर्वाधिक बाहनों का काफिला स्वागत करने वाले अन्य भाजपाईओं की तुलना में दिखाई दिया जिनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंधिया का स्वागत किया। 

फोरलाइन वायपास पर राज्यसभा सांसद सिंधिया का किया भव्य स्वागत

कोलारस -राज सभा सांसद श्रीमंत महाराजा सिंधिया के कोलारस आवागमन पर अतिवाजी एव फूल मालाऐ पहनाकर भब्य स्वागत किया । भाजपा नेता ओ.पी. भार्गव ने कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डीजीटल एक्सरा मशीन एव हार्ड के मरीजो को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र में सुविधा की द्वष्टि से आई.सी.यू. कक्ष स्वीकृत किऐ जाने एवं शासकीय श्रीमंत महाराजा माधव राव सिंधिया महा० विधालय में व्याप्त। अब्यवस्थाओं के पत्र के साथ साथ कार्यकत्ताओ की समस्या का पत्र भी सांैपा। सिंधिया का स्वागत करने वालों धर्मेन्द्र जैन पल्लन ओ.पी. भार्गव पवन शिवहरे मंगीलाल शर्मा रामजी लाल नामदेव लालू चैहान संजू चैहान गुलाव सिह धाकड केशव सोनी दीपक चैवे मोहित भार्गव अंकित गौड मंयक जैन पराग जैन अदित्य सोनी मुदित शंशाक भार्गव रवि जाटव परशादी लाल निकल राय मिलन श्रीधर मनीष शर्मा गिर्राज भार्गव हरिओम कुश्वाह सहित अनेक कार्यकत्ताओं ने स्वागत किया ।

राज्यसभा सांसद सिंधिया का कोलारस नगर के हाईवे पर जगह-जगह हुआ जोशीला स्वागत

कोलारस - जन नायक पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया  का कोलारस नगर आगमन पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कोलारस वायपास गंगेश्वर होटल पर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रदेश कार्यकारी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे, गोपाल जीजा रामबाबू शिवहरे, भानु प्रताप जाट, मंगल कुशवाह, रामबाबू निवौरिया, वीर सिंह जाटव, प्रदीप त्यागी, श्याम सिंह दांगी ,हेमंत कुशवाह, संदीप चंदेल, गोलू अवस्थी,देवेंद्र जाटव, रविंद्र जादौन, विजय कुशवाह ,देव शिवहरे, विशाल ठाकुर, कपिल राठौर ,आदित्य भार्गव, प्रमोद कुशवाह आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म