राशन न मिलने को लेकर गोरा गांव के आदिवासियों ने एस.डी.एम से की शिकायत

राशन न मिलने को लेकर गोरा गांव के आदिवासियों ने एस.डी.एम से की शिकायत

कोलारस - कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरा टीला के आदिवासियों ने दो माह से राशन न मिलने से परेशान होकर शुक्रवार को कोलारस एसडीएम से शिकायत की। जानकारी के अनुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों के राशन पर डाका डाले जाने की प्रथा नहीं थम रही है। क्षेत्र में राशन की दुकानों पर कालाबाजारी और गरीबों के हिस्से का खाद्यान्न चोरी कर बाजार में बेचे जाने की खबरें आती रहती हैं। शुक्रवार को कोलारस की गोराटीला पंचायत के करीब 2 दर्जन से अधिक आदिवासियों ने एसडीएम कार्यालय पर आकर दो माह से राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई । ग्राम गोरा के आदिवासियों ने शिकायत करते हुए बताया कि पिछले 2 माह से उन्हें खाने के लिए राशन की दुकान से खाद्यान्न नहीं मिला है। सेल्समैन से पूछने पर उन्हें दुत्कार कर भगाया जाता है ।साथ ही राजनीतिक रसूख के चलते उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकती यह बात भी सेल्समैन द्वारा ग्रामीणों से कही जाती है। जिसका उल्लेख उन्होंने एसडीएम कोलारस को दिए गए आवेदन में किया है ।गोरा उचित मूल्य की दुकान की शिकायत करने आए 2 दर्जन से अधिक आदिवासियों ने बताया कि वे पेशे से मजदूर हैं और वर्तमान में उन्हें मजदूरी भी नहीं मिल रही है। इसलिए घर में खाने के लिए कंट्रोल की दुकान से मिलने वाले अनाज पर ही आश्रित हैं। अगर उन्हें कंट्रोल की दुकान से अनाज नहीं मिला तो भूखों मरने की स्थिति में आ जाएंगे उक्त शिकायत करने के अवसर पर दीपक आदिवासी,रामहेत, छोटू,जितेंद्र ,रामदयाल,रामू,देवेंद्र,पर्वत सिंह,दिनेश, भरत,ब्रजभान आदिवासी आदि लोग शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म