कोलारस में शिवपुरी केयर अस्पताल का शुभारम्भ रविवार को
कोलारस - रविवार की दोपहर कोलारस के व्यावसायिक क्षेत्र मानीपुरा में पैट्रोल पम्प तथा रामेश्यर धाम आटा मील के मध्य मुख्य मार्ग पर व्यास भवन में शिवपुरी केयर अस्पताल का शुभारम्भ रविवार की दोपहर ठीक 01 बजे किया जायेंगा। जिसमें अतिथियों के अलावा चिकित्सक, मीडिया कर्मी, अभिभाषक, जनप्रितिनिधियों से लेकर कोलारस, बदरवास तहसील क्षेत्रों के गणमान्य नागरिको से कोरोना गाईड लाइन के नियम अनुसार आमंत्रित किये गये है। उक्त सभी आमंत्रित अतिथियों से शुभारम्भ के कार्यक्रम से लेकर कोलारस में पहली बार वेहतर स्वास्थ्य सेंवायें देने के लिये खुल रहे शिवपुरी केयर अस्पताल में सभी से सहयोग एवं आर्शीवाद प्रदान करने की अपील शिवपुरी केयर अस्पताल के संचालक द्वारा की गई है।
कोलारस के मानीपुरा पेट्रोल पम्प एवं रामेश्वर धाम आटा मील के मध्य एबी रोड़ के समीप शिवपुरी केयर अस्पताल की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। शिवपुरी केयर अस्पताल कोलारस परगने के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिये कोलारस में पहली बार एमडी एवं एमबीबीएस डाॅक्टरों की सेवायें देने जा रहा है। शिवपुरी केयर अस्पताल कोलारस विधानसभा मुख्यालय पर 24 घण्टे आपात कालीन एवं अन्य सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें देने के लिये तैयार है। शिवपुरी केयर अस्पताल के संबंध में जानकारी देते हुये डाॅक्टर नितिन वर्मा ने बताया कि 21 फरवरी की दोपहर 01 बजे शिवपुरी केयर अस्पताल का शुभारम्भ कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी जी के द्वारा किया जायेंगा। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की मौजूदगी में शिवपुरी केयर अस्पताल का शुभारम्भ किया जायेंगा। शिवपुरी केयर अस्पताल में वेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने के लिये चिकित्सकों में डाॅक्टर वाय.एस. रघुवंशी, डाॅक्टर श्रीमति नीलम रघुवंशी, डाॅक्टर आर.एस. रावत, डाॅक्टर श्रीमति किरन रावत के साथ डाॅक्टर नितिन वर्मा एवं कई अन्य चिकित्सक काॅल पर शिवपुरी केयर अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे।
