बदरवास आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री राधा वल्लभ शारदा का पत्रकारों ने किया स्वागत
देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास में मध्यप्रदेश वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरूवार को बदरवास एवं कोलारस के संयुक्त सम्मान समारोह के कार्यक्रम में दिनांक 25 तारीख को पटेल एंड संस पर कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे श्री राधा वल्लभ शारदा जी का भोपाल से शिवपुरी जाते समय बदरवास रेस्ट हाउस में बदरवास के सभी पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया इसके बाद बदरवास के जाकिट व्यवसायी व समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल के जाकिट गोदाम पर उनके द्वारा स्वागत किया गया
और प्रदेश अध्यक्ष जी को सम्मान स्वरूप जाकिट प्रदान की इसके बाद जाकिट व्यवसायी रमेश चंद्र अग्रवाल की नातिन बेटू अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष से संबाल जवाब किया की आज का समाचार मेरा किस अखबार में आयेगा और जब प्रदेश अध्यक्ष ने भी बेटू से सवाल जबाव किया जब बेटू अग्रवाल ने सारे सबालो का जबाव दिया तो उन्होंने कहा की आपको इन सभी सवालों का ज्ञान कैसे हुआ और कहां से सीखा तो बेटू ने जबाव दिया मेरी मम्मी ने मुझे बताया इस अवसर पर एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के बदरवास ब्लाॅक के सभी पत्रकार सदस्य एवं शिवपुरी जिले के पत्रकार सदस्य एवं उपस्थित रहे.