राज्य कर्मचारी संघ ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

राज्य कर्मचारी संघ ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

कोलारस - कोलारस में आज दिनांक 25 मार्च गुरूवार को राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी17 सूत्रीय मांगों  को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। मध्यप्रदेश में कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना के समय सरकार के साथ पूर्ण सहयोग देते हुये अपने आर्थिक मामलों में पूर्ण धैर्य रखा साथ ही कई कोरोना योद्ध शहीद हो गये जिनके लिये हम नतमस्तक है। आज भी कोरोना की लड़ाई में मध्यप्रदेश का प्रत्यक कर्मचारी सरकार के साथ है तथा आंदोलन में कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुये माक्स एवं सेनेटाईजर का पूर्ण ध्यान रखा जायेंगा। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों की निम्न मांगो को लेकर विभिन्न चरणों में आंदोलन किया गया है। 

रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्धि प्रारम्भ कर ऐरियार का भुगतान किया जाये, केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता, शिक्षकों को वेतन मान एवं योग्यता के अनुसार पदनाम, लंवित अनुपम्पा नियुक्ति में शीघ्र नियुक्ति, पुलिस विभाग में प्रदान किये जा रहे पदनाम को सभी विभागों में लागू किया जाये, विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 90 प्रतिशत वेतन मान देकर लाभान्वित तथा नियमितीकरण किया जायें, विभाग में व्याप्त वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जाये, अग्रवाल वेतन आयोग की अनुशंसाओं को लागू किया जायें, अध्यापक संवर्ग के रूके हुये क्रमोन्नति आदेश जारी किये जाये, विभागों में अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये, विभाग में कार्यरत स्थाई कर्मियों को विभाग के रिक्त तृतीय/चतुर्थ के पदों पर नियमित किया जायें, निर्माण विभागों में कार्यरत डिग्री/डिप्लोमाधारी नियमित एवं कार्यभारित को पदोन्नत किया जाये, उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय नियमित वेतनभोगी, स्थाई कर्मियों का नियमित, 30 जून को सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों को जुलाई  की एक वेतनवृद्धि प्रदान की जाये, नेत्र चिकित्सा सहायक का पदनाम परिवर्तन कर  ऑप्थेल्मिक ऑफिसर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को सर्वेयर के समान वेतनमान, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डेªसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता की वेतन विसंगति को दूर किया जाये आदि मांगो को लेकर तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन। ज्ञापन सौंपने वाले में दीपक भार्गव, हरीशंकर मथनेया, देवेन्द्र पाण्डेय, राजीव दुवे, पुरूषोत्तम तिवारी, विकास शर्मा, रामनरेश शिवहरे,विशाल नरवरिया, सुरेश, श्रीमति गीता चैहान सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म