शिवपुरी पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे में अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी - शिवपुरी के फतेहपुर चौराहा हनुमान मंदिर के पास नाले में एक अज्ञात लाश मिली, सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया गया, घटनास्थल पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सर पर पत्थर पटककर उक्त व्यक्ति की निर्मम हत्या की गई है, उक्त आधार पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 177/21 धारा 302,201,34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, विवेचना में अज्ञात मृत्तक की शिनाख्त उसके भाई द्वारा की गई ,जो मृतक निवासी सेसई, कोलारस के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल द्वारा उक्त अंधेकत्ल के मामले को चुनोती के रूप में लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी सुधीर सिंह कुशवाह एवं जिला वैज्ञानिक अधिकारी आर.एस. बरहदिया के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विवेचना प्रारम्भ की गई। थाना प्रभारी कोतवाली निरी बादाम सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के संबंध में लगातार प्रयास कर साक्ष्य एकत्रित किये गये, शहर के सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिस पर से चार आरोपियों द्वारा मृतक की निर्मम हत्या करना पाया गया। उक्त आधार पर चारों आरोपियों की पतारसी की गई, दिनांक 30.03.2021 को सुबह सूचना मिली कि तीन आरोपी रेल्वे स्टेशन पर खड़े हैं एवं कहीं बाहर जाने की फिराक में है एवं एक अन्य आरोपी पुरानी शिवपुरी में अपने रिश्तेदार के यहां पर छिपा है, उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक का पर्स एवं कागजात तथा घटना में प्रयुक्त 2 दो पहिया वाहन जप्त किये जाना है।
इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, उनि. अमित चतुर्वेदी, उनि. रामेश्वर शर्मा, सउनि बृजेन्द्र पाठक, कार्यवाहक सउनि अमृतलाल, प्रआर बृजपाल, कार्यवाहक प्रआर रघुवीर ,सियाराम, आरक्षक नरेश, भूपेन्द्र, शरद, रामजी एवं कण्ट्रोल रूम से आरक्षक शम्भूदयाल कौरव, सायबर सैल से आरक्षक देवेन्द्र सैन की सराहनीय भूमिका रही।
Tags
शिवपुरी