इसे प्रशासन की स्वीकृति कहें या फिर मोन स्वीकृति कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में पग-पग पर बिकता ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल

इसे प्रशासन की स्वीकृति कहें या फिर मोन स्वीकृति कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में पग-पग पर बिकता ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल  

हो सकता है कभी भी कोई गंभीर हादसा 

दीपक बत्स कोलारस - कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से पेट्रोल का विक्रय कटियो में रखकर किया जा रहा है कोलारस से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुमटीओ किराना दुकानों जनरल स्टोरो पर बिकता बड़े पैमाने पर अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल खुले में खुल्लम खुल्ला बिक रहा पेट्रोल अधिकतर दुकानदारों द्वारा मिलावट कर बेचा जाता है और मिलावट क्यों नहीं की जाएगी क्योंकि पेट्रोल पंप से पेट्रोल उसी भाव में मिलता है जिस भाव में सब लोगों को दिया जाता है इसके बाद जगह-जगह पेट्रोल बेचने वाले दुकानदार मिट्टी के तेल को मिलाकर पेट्रोल का विक्रय अधिक दाम पर करते हैं पेट्रोलिंग ज्वलनशील पदार्थ है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है इसके बावजूद भी प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा कोलारस नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों में खुल्लम खुल्ला कट्टीयो में भरकर बिक रहे पेट्रोल को रोका नहीं जा रहा यदि कोई हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

बीते वर्ष हो चुका है पेट्रोल लाते समय हादसा जिसमें एक कोलारस के ही नवयुवक की जान चली गई थी

कोलारस - बीते वर्ष पहले कोलारस की एबी रोड पर दुकान संचालित करने वाला नवयुवक अपने एक और साथी के साथ पेट्रोल पंप लाल पुलिया के पास मानीपुरा पेट्रोल पंप से पेट्रोल कटी में भरवा कर बेचने के लिए आ रहा था तभी हादसा हो गया था और नवयुवक की जान चली गई थी यह तो सभी को पता है कि कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में खुलेआम जगह-जगह पेट्रोल बिक रहा है इसके बावजूद भी आखिर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही यह एक सोचनीय विषय है

इन स्थानों पर गुमटीयो और जनरल स्टोरो पर बाहर कट्टी ओं में भरकर बेचा जा रहा ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल

कोलारस नगर में पुराने पुल वाली सड़क पर जेल रोड राई रोड जगतपुर चौराहा सहित ग्रामीण अंचल खरई देहरदा सड़क डेहरवारा पचाबली लुकवासा पडोरा तिराहा तेंदुआ खतौरा रन्नोद सेसई सडक भड़ौता रामपुर रोड बेरखेड़ी रोड  चंदोरिया रामपुर सिघराई मोहरा पुरनखेडी से लेकर अनेक ग्रामों में खुलेआम ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का विक्रय खुले में रखकर किया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म