नगर परिषद चुनाव को देखते हुये कोलारस में निकाली गई बाबा खाटू श्याम के नाम से उल्टी परिक्रमा

नगर परिषद चुनाव को देखते हुये कोलारस में निकाली गई बाबा खाटू श्याम के नाम से उल्टी परिक्रमा 

कोलारस -  नगर परिषद चुनाव इसी माह से लेकर किसी भी समय प्रदेश निर्वाचन आयोग करा सकता है। नगर परिषद चुनाव नजदीक आते देख कोलारस में नगर परिषद अध्यक्ष के संभावित उम्मीदवारों द्वारा किराना व्यापार मंडल की तर्ज पर मंगलवार को पंचायती मंदिर से बाबा खाटू श्याम राजस्थान के नाम से विमान बनाकर कोलारस के सदर बाजार होते हुये एवी रोड़ निकाला गया। किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से पूर्व यात्रा मार्ग की रूप रेखा बनाई जाती है। किन्तु नगर परिषद चुनाव के संभावित उम्मीदवार यात्रा की रूप रेखा बनाने से पहले उन्हें यह तक ज्ञात नहीं रहा कि जिस बाबा के नाम से वह यात्रा निकाल रहे है। उनका परिक्रमा मार्ग सही है या गलत लोगो को जोड़ने तथा भाजपा के पैनल में अपना नाम जुड़वाने के फेर में राजनैतिक लोग परिक्रमा की दिशा तक भूल गये और आरएसएस के पथ संचलन की तरह मंगलवार को बाबा खाटू श्याम के नाम से नगर में बाबा श्याम भक्तों के नाम से उल्टी परिक्रमा करा डाली कोलारस के किराना व्यापारियों द्वारा बीते मंगलवार को बांकड़े बाबा तक पद यात्रा निकल जाने के बाद लोगो ने बाबा खाटू श्याम के नाम से कोलारस में मंगलवार को पालकी यात्रा आयोजित की थी। यदि समिति का उददेश्य बाबा के लिये यात्रा करना होता तो व्यापारियों की तरह कोलारस नहीं बल्कि बाबा श्याम के दरबार में राजस्थान तक पालकी यात्रा निकाली जाता किन्तु समिति का उददेश्य किराना व्यापारियों की टक्कर पर नगर में केवल और केवल नगर परिषद चुनाव को ध्यान रखते में रखते हुये मंगलवार को बाबा श्याम के नाम पर भक्तों को उल्टी परिक्रमा कराई गई इतना ही नहीं पालकी यात्रा में बैठक से लेकर चंदा तक में विवादों के बीच समिति ने सर्वे में अपने आका नेताओं के नाम जुड़ाने के उददेश्य से मंगलवार को कोलारस में बाबा श्याम के नाम पर उल्टी परिक्रमा भक्तों से कराई। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म