दीपक वत्य कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिलावद में बड़े पैमाने पर चल रहा फर्जीवाड़ा मर्यादा अभियान के अंतर्गत बनाए गए शौचालय अधूरे पड़े अधिकांश हितग्राही शौचालय बनवाने के लिए आज भी भटक रहे हैं रोजगार गारंटी योजना में सरपंच सचिव रोजगार सहायक ने अपने परिचित रिश्तेदारो के जॉब कार्ड बना रखे हैं फर्जीवाड़ा कर ग्राम विकास के लिए आने वाली राशि डकार रहे चाहे मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत डाली गई सड़क को या सीसी खरंजा हो सभी में मनमानी भ्रष्टाचार किया गया है फर्जी फर्म के बिल लगाकर ग्राम पंचायत के विकास के लिए आने वाली राशि को चिलावद ग्राम पंचायत में पदस्थ सरपंच सचिव रोजगार सहायक डकार रहे हैं.
चिलावद ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव सत्ताधारी दल से जुड़ा होने से बताता है पावर
कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत चिलावद में पदस्थ सचिव सत्ताधारी दल से जुड़ा होने के चलते अपना पावर बताता है। बता दे ग्रामीण जनों का कहना है की वह कभी-कभी ही ग्राम पंचायत में आते हैं बाकी समय ग्राम खरई में अपनी दुकान पर बैठकर बिताते हैं ग्रामीण जनों से कहते हैं कि मेरी शिकायत कर दो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता सरकार मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी की है।
खरई पंचायत में पदस्थी के समय सचिव ने किया था फर्जीवाड़ा
ग्राम पंचायत खरई में सचिव के पद पर रहते उक्त सचिव के द्वारा मनमानी फर्जीवाड़ा किया गया था मर्यादा अभियान में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल सचिव ने खेला था यहां पर निर्माण कार्यों से लेकर नाली निर्माण सड़क निर्माण खरंजा निर्माण मैं उक्त सचिव द्वारा फर्जीवाड़ा कर शासन की राशि फर्जीवाड़ा कर डकारी गई है ग्राम पंचायत खरई में पहले पदस्थ रहे उक्त सचिव के द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जांच कराई जाए तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा घोटाला निकलकर सबके सामने आ सकता है ग्राम पंचायत खरई में पदस्थ रहे उक्त सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विकास के लिए आई राशि डकार ली गई है फर्जी निर्माण कार्य करा कर फर्जी बिल वाउचर लगाकर ग्राम पंचायत खरई में भी बड़े पैमाने पर मनमानी भ्रष्टाचार उक्त सचिव द्वारा किया गया था यदि जांच कराई जाए तो सच सबके सामने आ जाएगा