प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के ब्लाॅक अध्यक्ष बने कैप्स स्कूल के डारेक्टर प्रदीप शर्मा
कोलारस - कोलारस में सोमवार को प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक संपन्न। दिनांक 01 मार्च सोमवार को कोलारस में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ब्लाॅक कोलारस की सामूहिक बैठक ली गई जिसका नेतृत्व शिवपुरी जिले के पदाधिकारी राजकुमार शर्मा (जिलाध्यक्ष) एवं शिवपुरी जिले से पधारे जिला अन्य पदाधिकारियों द्वारा किआ गया। बैठक में कोलारस व्लोक के सभी अशासकीय स्कूल संचालक उपस्तिथ हुए ओर जिले से पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद सर्व प्रथम कोलारस ब्लाॅक के समस्त स्कूल संचालकों के द्वारा सर्वसहमति से ब्लाॅक कोलारस की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें उपस्तिथ सभी संचालकों की सहमति पर संगठन के बेहतर नेतृत्व ओर सुझाव के लिए संरक्षक के तौर पर अनिल ठाकुर, संगठन अध्यक्ष प्रदीप शर्मा एवं सचिव अजय जाट को चुना गया। उसके बाद कोरोना काल से विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं के बारे में सभी स्कूल संचालकों के द्वारा विचार विमर्श किया गया और उनसे निपटने के विकल्पों को भी साझा किया साथ ही सभी उपस्तिथ संचालकों के द्वारा ये भी संकल्प लिया की सभी साथ मिलकर संगठन के साथ चलेंगे एवं नवनिर्वाचित कोलारस के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पदाधिकारियों द्वारा भी अपने पद की गरिमा बनाये रखने और सभी को साथ लेकर विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं से निपटने का आश्वाशन दिया और संगठन में ही शक्ति है का नारा दिया अंत मे उपस्तिथ सभी स्कूल संचालकों द्वारा कोलारस व्लोक एसोसिएशन के नवीन पदाधिकारियों को बधाई देकर बैठक का समापन किया ।