बदरवास थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय की अबैध उत्खनन के खिलाफ सराहनीय पहल खनन रोकने के लिए पुलिस ने सिंध नदी के घाटों के रास्तों को खुदाई कर बंद कराया

बदरवास थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय की अबैध उत्खनन के खिलाफ सराहनीय पहल खनन रोकने के लिए पुलिस ने सिंध नदी के घाटों के रास्तों को खुदाई कर बंद कराया 

देवेन्द्र शर्मा बदरवास - बदरवास थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय द्वारा अवैध खनन को रोकने के लिए सिंध नदी से रेत निकालने के लिए जो घाट बने थे उनको जेसीबी ले जाकर खुदवा दिया है बदरवास थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रिजोदी, घुरुवार खुर्द, सङबुड, बासखेड़ा,सहित करीब आधा दर्जन ग्रामों के घाट जेसीबी मशीन से खुदवा दिए हैं इससे अवैध रूप से रेत खनन पर अंकुश लग सकेगा बदरवास पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ जो मुहिम चलाई जा रही है उससे माफियाओं के हौसले पस्त होते दिखाई दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म