कोलारस निवासी न्यायधीश जैन पर ग्वालियर में जान लेवा हमला

कोलारस निवासी न्यायधीश जैन पर ग्वालियर में जान लेवा हमला

कोलारस - ग्वालियर शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी मे बीती रात खाना खाने के बाद अपने साथी के साथ टहल रहे  जज पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने हमला कर कट्‌टा, बंदूक के बट से सिर पर विर कर एक बदमाश ने नाक पर चाकू मारा। इसके बाद जमीन पर पटककर लात घूंसे मारे और 2 तोले सोने की चेन लूट कर भाग गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट की शिकायत पर लूट, हत्या के प्रयास व मारपीट और हमले का मामला दर्ज  कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के थाटीपुर स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय सचिन जैन पुत्र विमल कुमार जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं। बीती रात वह खाना खाने के बाद अपने साथी मजिस्ट्रेट राम मनोहर दांगी के साथ कॉलोनी के बाहर टहल रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो नंबर डच्32ठब्-0411 तेज रफ्तार में आते हुए दिखी। गाड़ी को अपनी ओर आते देखकर दोनों मजिस्ट्रेट कूद कर एक गिट्‌टी के ढ़ेर पर चढ़ गए। न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन ने कार सवार युवकों को समझाया कि गाड़ी कैसे चला रहे हो। इस पर कार से 6 युवक उतरे और गाली गलौज करने लगे तभी मजिस्ट्रेट के साथी राम मनोहर वहां से मदद लेने के लिए कॉलोनी की तरफ भागकर गए। मजिस्ट्रेट सचिन ने गाली देने का विरोध जताया तो कार सवार बदमाशों ने उन्हें पकड़कर उनके गले से सोने की 2 तोला वजनी चेन लूट ली और जमीन पर पटककर पीटना शुरू कर दिया। तभी एक बदमाश ने उनको चाकू मारा जो चेहरे पर लगा। अन्य दो बदमाशों ने बंदूक और कट्‌टा के बट से पीटा। इसी समय मजिस्ट्रेट राम मनोहर दांगी व कॉलोनी के अन्य लोग वहां आ गए और बदमाश धमकियां देकर भाग गए। तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन जैन की शिकायत पर लूट, हत्या के प्रयास व मारपीट और हमले का मामला दर्ज किया है। कोलारस निवासी श्री सचिन जैन पर ग्वालियर में अपराधियों द्वारा लूट के उददेश्य से किये गये जान लेवा हमले को लेकर जैन समाज एवं कोलारस के लोगो ने घटना की कडे शब्दों में निंदा की है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म