रंगोत्सव शांति पूर्वक मना, भाई दौज मंगलवार को, शुक्रवार को रंग पंचमी के साथ होली महोत्सव होगा सम्पन्न

 रंगोत्सव शांति पूर्वक मना, भाई दौज मंगलवार को, शुक्रवार को रंग पंचमी के साथ होली महोत्सव होगा सम्पन्न 

हरीश भार्गव, संजय शर्मा कोलारस - सोमवार को देश भर में होली का पर्व रंगोत्सव कोरोना गाइड लाइन के चलते शांति पूर्वक महौल में लोगो ने ज्यादातर घर पर या मंदिरों में जाकर मनाया। होलिका दहन से प्रारम्भ होने वाले होली महोत्सव का समापन रंग पंचमी के दिन होता है। इस बीच दौज के दिन भाई दौज का पर्व मनाया जाता है। 

इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर मंगल तिलक लगाती है। चूकि कोरोना काल को लगभग एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। महाराष्ट्र के साथ मध्यप्रदेश में कोरोना के बड़ते मरीजों का असर चुनाव एवं परीक्षाओं के साथ-साथ होली पर्व पर भी दिखाई दिया इस दिन जगह-जगह निकलने वाले चल समारोह प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण नहीं निकाले जा सकें साथ ही कोरोना गाइड लाइन के चलते लोगो ने ज्यादातर घर पर ही रहकर रंगोत्सव का पर्व मनाया। मंगलवार को होली पर्व के तीसरे दिन भाई दौज का पर्व मनाया जायेंगा। इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर मंगल तिलक लगाकर भाई से सुरक्षा का बचन लेती है। 

भाई दौज के बाद होली मिलन समारोह प्रारम्भ हो जाते है। जिसमें संगठन एवं समाज के लोग जगह-जगह गोट करके समाज एवं संगठन को मजबूत करने के लिये होली मिलन के नाम पर एकत्रित होते है। जिसका क्रम कई दिनों तक जारी रहता है। शुक्रवार को रंग पंचमी का पर्व मनाया जायेंगा। इस दिन जो लोग रंग पंचमी के दिन एक दूसरें से नहीं मिल पाते वह लोग रंग पंचमी के दिन गुलाल एवं रंग लगाकर होली पर्व की शुभाकामनाऐं देते है। चैत्र मास में भाई दौज से प्रारम्भ होने वाले त्यौहारों के क्रम में भाई दौज के बाद रंग पंचमी दूसरा पर्व होता है। इसके बाद नूतन वर्ष, नवरात्रि, रामनवमी के साथ हनुमान जयंती चैत्र मास में पर्व मनाये जाते है। इस प्रकार ग्रीष्म ऋतु का प्रभाव चैत्र मास के प्रारम्भ से बड़ना प्रारम्भ होता है। जोकि देव सोयनी एकादशी तक ग्रीष्म ऋतु का प्रभाव सर्वाधिक रहता है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म