स्मारक में पर्यटकों के दो दल भिड़े, युवतियों के बीच चले लात-घूंसे

 स्मारक में पर्यटकों के दो दल भिड़े, युवतियों के बीच चले लात-घूंसे  

ताजमहल में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पर्यटकों में मारपीट हो गई। पर्यटकों के दोनों गुट अलग-अलग शहर से आए थे। स्मारक की सुरक्षा में तैनात में सीआईएसएफ के जवानों ने दोनों गुटों में बीच-बचाव कराया। मामले में किसी की भी ओर से शिकायत नहीं की गई है। घटना रविवार शाम तकरीबन चार बजे की है। रॉयल गेट के बाद किसी बात को लेकर पर्यटकों के दो दलों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते उनमें मारपीट होने लगी है। महिला पर्यटकों ने भी एक-दूसरे से मारपीट की। स्मारक परिसर में मारपीट होता देख अन्य पर्यटकों में खलबली मच गई।  सीआईएसएफ के जवान दौड़कर मौके पर पहुंच गए। पर्यटकों को समझाने का प्रयास किया, फिर भी युवतियां एक-दूसरे से भिड़ी जा रही थीं। किसी तरह पर्यटक शांत हुए। मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। बताया जाता है कि जिन पर्यटकों के बीच मारपीट हुई, वे पंजाब और दिल्ली से आए थे।  बता दें कि वीकेंड और होली के अवसर पर ताजमहल में रविवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। सुबह से ही ताजमहल में प्रवेश के लिए पर्यटकों की कतारें लग गई। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म