देवरिया को पदोन्नत होने पर माला पहना कर दी बधाई
अनंत सिंह जाट कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के लुकवासा चैकी में पदस्थ बृजेश देवरिया को एएसआई बनने पर कोलारस में स्वागत किया और अपनी ओर से बधाई दी, लुकवासा चैकी से पहले कोलारस पुलिस थाने में बृजेश देवरिया पदस्थ रहे हैं, अब पदोन्नत होने पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी, बधाई देने वालों में प्रधान संपादक हरीश भार्गव, एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, संजू शर्मा, मोनू प्रधान, मनोज शिवहरे, व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, धीरेंद्र शिवहरे, रोहित वैष्णव, नीरज खेमरिया, मयंक गौड, शिवम मिश्रा, रविंद्र बैरागी, शिवम भार्गव, अरविंद लोधी आदि लोगों ने किया जोशीला स्वागत और बधाई दी।
Tags
कोलारस