विवाद का पर्याय बनी कोलारस सिंध रेत खदान निरस्त करने के लिये विधायक रघुवंशी ने लिख मंत्री को पत्र

विवाद का पर्याय बनी कोलारस सिंध रेत खदान निरस्त करने के लिये विधायक रघुवंशी ने लिख मंत्री को पत्र 

कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिंध नदी पर बने पांच स्टॉप डेमों से लगभग एक सैकड़ा ग्रामों में कृषि सिंचाई हो रही थी साथ ही स्टॉप डेमों में पानी भरा होने से पेयजल के स्रोतों का जलस्तर भी बहुत अच्छा था। किंतु स्टॉप डेमो के जलभराव क्षेत्र में रेत खदानें स्वीकृत होने से रेत माफिया द्वारा नदी से रेत निकालने के लिए स्टॉप डेमो में भरे पानी को खाली कर दिया गया है। विधायक रघुवंश ने कहां कि मेरे द्वारा इस विषय पर कलेक्टर जिला शिवपुरी को सिंध नदी पर स्वीकृत सभी पांच रेत खदानों की स्वीकृति निरस्त करने हेतु एक पत्र लिखा गया था आज बृजेंद्र प्रताप सिंह मंत्री मध्य प्रदेश शासन खनिज विभाग को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए रेत खदानों की स्वीकृति निरस्त करने हेतु एक पत्र दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म