कोलारस रेलवे स्टेशन पर नाबालिग छात्रा चाचा को चकमा देकर फरार, अपहरण का मामला दर्ज
कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग छात्रा अपने चाचा को चकमा देने में कामयाब रही और फरार हो गई। चाचा ने इस मामलेे की रिर्पोट गुना पुलिस थाने में दर्ज कराई हैं। पुलिस ने चाचा के रिर्पोट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया हैं। जानकारी के अनुसार महिमा उम्र पुत्र चंद्रेश सिंह चैहान निवासी भिंड कोलारस स्टेशन से लापता हो गई है। चाचा भानुप्रताप सिंह चैहान ने बताया कि महिमा चैहान को नवोदय स्कूल गुना छोड़ने जा रहे थे। भोपाल इंटरसिटी से जाते वक्त कोलारस स्टेशन पर सुबह 9रू30 बजे गाड़ी रुकी और महिमा ने टॉयलेट जाने की बात कही। जैसे ही ट्रेन चलने लगी और महिमा नहीं लौटी तो दूसरे यात्रियों ने बताया कि वह तो स्टेशन पर ही उतर गई। चाचा भानुप्रताप सिंह गुना से कोलारस लौटे और पुलिस थाने में केस दर्ज कराया।
Tags
कोलारस
Understanding why you need a Property Lawyer
जवाब देंहटाएंHaitch Convey