हरिशंकर शर्मा के सब इंस्पेक्टर बनने पर बधाईयां
कोलारस - कोलारस पुलिस थाने में एएसआई के रूप में सफल कार्यकाल पूर्ण करने के बाद अमोला थाना में एएसआई के रूप में पदस्थ जिन्हें मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार सब इंस्पेक्टर के पद पर पदौन्नत किया गया है। हरिशंकर शर्मा के सब इंस्पेक्टर के पद पर पदौन्नत होने पर अनेक लोगो ने बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विजय शर्मा, किरन शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, सुमित यादव, सूरज गुप्ता, विशोक व्यास, राहुल शर्मा, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, हार्दिक गुप्ता, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, घनश्याम शर्मा, देवीशरण भार्गव, मुकेश शर्मा, ओपी भार्गव, घनश्याम श्रीवास्तव, संजय शर्मा, जय कुमार झा, धु्रव यादव, फरान काजी, चंदनसिंह धाकड़, अंकेश कुशवाह सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
Tags
कोलारस