कोरोना काल में दिवंगत आत्माओ के लिए संयुक्त रूप से की गई शोक सम्बेदनायें व्यक्त





 कोलारस-गुरूवार को कोलारस क्षेत्र से जुडे करीब आधा दर्जन से भी अधिक लोगो की दुखद मौत की खबर सुबह से लेकर देर शाम तक एक-एक कर प्राप्त होती रही कुल मिलाकर गुरूवार को कोरोना तथा अन्य बीमारियों के चलते कोलारस से जुडे रहे करीब आधा दर्जन लोगो के समय से पहले चले जाने की खबर से कोलारस अंचल के लोगो ने अपनी ओर से शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है। कोलारस से जुडे 


1. घनश्याम मिश्रा ठेकेदार नगर परिषद कोलारस की धर्मपत्नी का कोरोना महामारी से उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया।

2. अजय शुक्ला पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी शिवपुरी कोलारस के रामजी व्यास मित्र मण्डल के प्रमुख सदस्य का दुखद निधन।

3. अरूण जैन रेंज ऑफिसर शिवपुरी कोलारस में पूर्व में पदस्थ रह चुके है तथा कोलारस में कई रिश्तेदारो के यहां निरंतर आना-जाना बना हुआ है उनके युवा पुत्र का कोरोना के चलते इंदौर में उपचार के दौरान दुखद निधन की खबर ने सभी को चौका दिया।

4. किशन राठौर वीट प्रभारी वन विभाग कोलारस का भी असमय निधन की खबर से कोलारस वन विभाग में शोक की लहर। 

5. आलोक सहाय गौड कोलारस में विद्युत मण्डल में सेवाये दे चुके है कोलारस में रिश्तेदारो के यहां गौड का निरंतर आना जाना बना रहा है गौड के निधन से विद्युत विभाग एवं उनके रिश्तेदारो ने शोक व्यक्त किया है।

6. महंत कौशलदास व्यवस्थापक पूरनखेडी मंदिर कोलारस का दीर्घायु प्राप्त कर गुरूवार को दुखद निधन हो गया। श्री कौंशलदास के निधन से उनसे जुडे लोगो ने शोक सम्बेदनाये व्यक्त की है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म