शिवपुरी, 28 अप्रैल 2021/कोरोना महामारी के बीच जहां मन को बिचलित करने वाली खबरे मिल रही हैं वहीं कोरोना से जारी जंग में कई लोग मानवता की मिशाल भी पेश कर रहे हैं। ऐसी ही मिशाल आज सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा और नवजीवन हास्पीटल के संचालक मोनू तोमर एवं संदीप तोमर ने कोविड रोगियों के उपचार हेतु जिला अस्पताल को एक-एक एम्बुलेस भेंट कर पेश की है।
उल्लेखनीय है जिले में प्रतिदिन औसतन डेढ सैकडा पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं तो बडी संख्या में रोगी ठीक होकर प्रतिदिन अपने घर भी जा रहे हैं। लेकिन कुछ खबरे दुखद भी मिल रही हैं जो मन को बिचलित करने वाली हैं।
कोरोना की खबरों की बीच कुछ रहात प्रदान करने वाली खबरे भी आ रही हैं जिनमें आक्सीजन टेंकर का शिवपुरी पहुंचना। शिवपुरी विधायक एवं मंत्री की प्रेरणा से 10 कंसंट्रेटर 15 पलंग सहित 02 एम्बुलेंस दान में मिलना प्रमुख है।
आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.एल.शर्मा के प्रोत्साहन से सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा तथा नवजीवन हास्पीटल के संचालक मोनू तोमर एवं संदीप तोमर ने कोविड रोगियों के उपचार हेतु जिला अस्पताल को एक-एक एम्बुलेस भेंट की है। इन दो एम्बुलेंस से कोविड रोगियों को परिबहन कर घर से अस्पताल में भर्ती कराने से लेकर आवश्यकता पडने पर शव को ले जाने में भी सहयोग किया जाएगा। खास बात यह है कि दोनों एम्बलेंस में ड्रायबर से लेकर उनके डीजल का बहन भी दानदाताओं के द्वारा ही किया जावेगा। दोनों एम्बुलेंस आज जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा- एएल शर्मा द्वारा लोकार्पित की गई।