बुधवार को जिले में बैठक के बाद शनिवार को बाजार खोलने एवं 1 घण्टे समय बढ़ाने पर हो सकता है निर्णय

बुधवार को जिले में बैठक के बाद शनिवार को बाजार खोलने एवं 1 घण्टे समय बढ़ाने पर हो सकता है निर्णय 

हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा शांति समिति बैठक के दौरान कहां कि लोगो का सुझाव मिल रहा है कि दुकानों के बंद करने का समय 1 घण्टे बडाया जाये तथा शनिवार को बाजार खोला जायें लोगो का सुझाव को कलेक्टर महोदय के पास भेज दिये है बुधवार को बैठक के दौरान जो भी निर्णय होगा सभी को गुरूवार तक बता दिया जायेगा।

जनता कफ्र्यू में मीड़िया के सहयोग करने पर प्रशासनिक अधिकरियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

कोलारस - रविवार की शाम कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुये रखी गई जिसमें जनता कफ्र्यू के दौरान सहयोग करने वाले लोगो का स्वागत प्रशासनिक अधिकारियों ने कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल के कहने पर किया इसी बीच जनता कफ्र्यू में लोगो को सही संदेश पहुंचाने के साथ प्रशासन का सहयोग करने पर ताली बाजाकर सभी प्रशासनिक अधिकरियों ने स्वागत किया शांति समिति की बैठक में शामिल पत्रकारों में प्रमुख रूप से हरीश भार्गव, शुशील काले, संजय शर्मा, मनोज शिवहरे, अनंत सिंह जाट, दीपक वत्स, मुकेश गौड़, इंमरान अली, हार्दिक गुप्ता की मौजूदगी में कोलारस के प्रमुख लोगो के बीच प्रशासन के प्रमुख अधिकारियों नें ताली बजाकर मीड़िया का उत्साह वर्धन एवं आभार व्यक्त किया। 

सभी लोग कोरोना से बचने के लिये के लिये मास्क, वैक्सीन एवं समाजिक दूरी का करें पालन - एसडीएम 

कोलारस - कोलारस पुलिस थाना प्रांगण में रविवार की शाम 06 बजे के उपरांत शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों, समाज सेवियों, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ मीड़िया कर्मियों की मौजूदगी में कोलारस पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा करीब 1 घण्टे कोलारस नगर के लोगो के सुझाव सुने उसी बीच कोलारस एसडीएम जायसवाल ने कहां कि शासन प्रशासन का मुख्य उददेश्य अगले सप्ताह तक कोरोना के केश शून्य पहुंचाना है जिसके लिये सभी लोगो को अनिवार्य रूप से मास्क लगाना होगा साथ साथ सभी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के साथ लोगो को वैक्सीन के लिये प्रेरित करना भी होगा जिससे तीसरी लहर से बचने के लिये 100 प्रतिशत 18 वर्ष से ऊपर के लोगो को वैक्सीन लग सकें दुकानदार भाईयों को स्वयं मास्क लगाने के साथ साथ ग्राहको को भी बिना मास्क के ग्राहकों को सामान न दिया जाये जिससे सभी लोग मास्क का उपयोग एवं वैक्सीन के साथ साथ समाजिक दूरी बनायेंगे तभी हम सब कोरोना से जीत पायेंगे कोलारस एसडीएम के बाद कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहां कि जैसा की हम देख रहे है तीसरी लहर में बच्चे अधिक प्रभावित होगें हमें तीसरी लहर से बचने के लिये 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगो को वैक्सीन लगवाना होगी तभी हम स्वयं बचकर अपने बच्चों को बचा पायेंगे कोलारस थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने कोरोना काल के पहले चरण का उदाहरण देते हुये सभी लोगो को बताया कि जिस समय मेरी पोस्टिंग इंदौर में थी इंदौर के सभी टीआई शाम के समय होटल में एक साथ चाय पीते थे इसी बीच कोरोना की खबर के बाद हम लोगो ने होटल में सामुहिक रूप से चाय पीना कोरोना के चलते बंद किया उसके कुछ दिन बाद हमारे एक साथ थाना प्रभारी कोरोना संक्रमित हो गये और उपचार के बाद उनका निधन हो गया यदि हम सभी थाना प्रभारी समाजिक दूरी का पालन नहीं करते तो सभी संक्रमित हो सकते थे समाजिक दूरी के ऊपर कोलारस थाना प्रभारी का स्वयं का अनुभव सटीक सावित हुआ बैठक में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में तहसीलदार अखिलेश शर्मा अस्वस्थ्य होने के बाद भी शामिल हुये उनके अलावा कोलारस सीएमओ हमेश चंद जाटव सहित कोलारस थाने के पुलिस कर्मी भी बैठक में मौजूद रहें। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म