बीएमओ तहसीलदार टीआई सहित सीएमओ नहीं पहुंचे मीटिंग में अधिकारी और प्रभारियों के भरोसे छोड़ी कोविड-19 की व्यवस्थाएं

खनियाधाना थाना परिसर में प्रभारियो अधिकारियो के भरोसे सम्पन्न हुई कोविड-19 की मीटिंग जिसमें प्रभारियों के भरोसे रहा कोविड-19 संडे अवकाश मनाने में व्यस्त रहे 

बीएमओ तहसीलदार टीआई सहित सीएमओ नहीं पहुंचे मीटिंग में अधिकारी और प्रभारियों के भरोसे छोड़ी कोविड-19 की व्यवस्थाएं 

मीटिंग में गरम आया नगर में पानी की सप्लाई का मुद्दा नगर पंचायत करोड़ों की योजना को लगाया पलीता

खनियाधाना -शिवपुरी के खनियाधाना थाना थाने में शांति समिति  की मीटिंग के दौरान तहसीलदार की जगह तहसीलदार के रीडर नगर पंचायत सीएमओ की जगह उनके टीआई की जगह थाने के एसआई जबकि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीएमओ की जगह कोई पहुंचा ही नहीं  अब ऐसी स्थिति में जब अधिकारी और कर्मचारी संडे मनाने में व्यस्त हैं तो राष्ट्रीय महामारी कोविड-19 से खनियाधाना वासियों को कैसे निजात मिलेगी जब सारे विभाग ही लापरवाही का आलम देखने को मिल रहा है ऐसी स्थिति में लोगों का कहना है कि इस आपदा से ने पटना बड़ा ही मुश्किल होता नजर आ रहा है वही शांति समिति की मीटिंग में नगर पंचायत के कर्मचारी पर पानी को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा और शिकायत शिकवे होने लगे नगर में इन दिनों पानी की समस्या भी बेहद गंभीर बनी हुई है क्योंकि नल 2 दिन में 1 दिन आते हैं और टैंकरों द्वारा भी पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं की जा रही से लोग काफी नाराज हैं एक और महामारी और दूसरी और पीने के पानी की समस्या गहराता जल संकट लोगों को इस महामारी में भी कहीं का नहीं छोड़ रहा है और जहां तक स्वास्थ्य विभाग की बात की जाए तो स्वास्थ्य विभाग से कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी शांति समिति कोविड-19 की मीटिंग में उपस्थित नहीं रहे ऐसी स्थिति में इस नगर में लोगों का कहना है कि जब जिम्मेदार लोग हैं मीटिंग से अपना मन चुराएंगे तो इस महामारी से राष्ट्रीय आपदा कैसे विजय पाएंगे 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म