ब्राह्राण समाज ने सोमवार को खोऐ तीन गौरव-जिला अधिकारी सुबोध कुमार, न्यायधीश सुशील गौतम, भाजपा नेता बृन्दावन शर्मा

ब्राह्राण समाज ने सोमवार को खोऐ तीन गौरव-जिला अधिकारी सुबोध कुमार, न्यायधीश सुशील गौतम, भाजपा नेता बृन्दावन शर्मा

कोलारस - सोमवार को ब्राह्राण समाज के तीन रतन कहें या गौरव समाज के तीन तारे अस्त होने की जानकारी मिलने पर ब्राह्राण समाज के लोगो को काफी सदमा लगा है क्योंकि समाज ने अपने उभरते हुये तीन महान हस्तियों को खोया है समाज के तीनों ही लोगो के दुःखद निधन की खबर मिलने पर समाज के लोगो ने शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है ब्राह्राण समाज के गौरव रहे विधुत मण्डल के जिला अधिकारी सुबोध कुमार टेंभूर्नीकर जोकि काफी दिनों से कोरोना से जंग लड रहे थे 

शिवपुरी के बाद ग्वालियर के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान उनका सोमवार को दुःखद निधन हो गया इनके अलावा समाज के गौरव चुरहट तहसील में सिविल जज के रूप में पदस्थ समाज के युवा प्रतिभावान श्री सुशील कुमार गौतम के भी सोमवार को दुःखद निधन का समाचार मिला इसी क्रम में कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत दीघोदी सरपंच घनश्याम शर्मा के ऊर्जावान पुत्र एवं खरई भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष भाई वृन्दावन शर्मा जोकि कई माह से बीमारी से जुझते हुये उपचार ले रहे थे 

इसी दौरान रविवार-सोमवार की रात्रि उनका दुःखद निधन हो गया समाज के ऊर्जावान साथी वृन्दावन शर्मा हाल निवासी शिवपुरी के दुःखद निधन की खबर से समाज के लोगो को गहरा धक्का लगा है क्योंकि समाज ने सोमवार को अपने तीन साथियों को खो दिया है।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म