भुगतान की शर्त पर दबा मनरेगा 20 प्रतिशत कमीशन खोरी का मामला, 5 जनपद के महान लोगो ने निभाई अहम भूमिका
कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत के मनरेगा कार्यालय में बीते तीन दिन पूर्व सोमवार की शाम ग्राम पंचायत झाडेल प्रधान के पौत्र भरत धाकड़ द्वारा मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में कोलारस मनरेगा के एई जितेन्द्र गुप्ता पर तालाव का भुुगतान करने के एवज में 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप सार्वजनिक रूप से लगाया था उक्त मामला मीडिया में सुर्खिया बटोरने के बाद मंगलवार को कोलारस एई गुप्ता के पक्ष में कोलारस जनपद पंचायत से जुड़े 5 महावीर एई के बचाव में मंगलवार को दिन भर जुटे रहे क्योंकि उक्त मामला मीड़िया में तूल पकडने के बाद एई बदनामी एवं कार्यवाही से बचने के लिये मंगलवार को कार्यालय आने की जगह जनपद पंचायत के 5 महावीरों के साथ दिन भर जुटे रहे जिसका परिणाम बुधवार को निकलकर सामने आया जिसमें एई पर कैमरे के सामने आरोप लगाने वाले भरत धाकड़ द्वारा 5 सचिवों जिनमें अशोक भार्गव, महेश कुमार ओझा, संजय गुप्ता, हेत सिंह प्रजापति सहित एक अन्य अंग्रेज के हस्ताक्षर युक्त पंचनामा बनाकर फोटो खीचे गये कि भरत धाकड़ द्वारा मीड़िया को कोई जानकारी नहीं दी गई है यह बात सही भी है किन्तु बेचारे प्रधान के नाती कि मजबूरी है कि उसे लाखों रूपये खर्च करने के बाद भुगतान जो निकवाना है 5 महावीरों ने भुगतान कराने की शर्त पर पंचनामा एवं फोटो तो निकाल लिये किन्तु कार्यालय में सभी के समक्ष कैमरे पर लगाये गये 20 प्रतिशत कमीशन खोरी के आरोप कहां तक सत्य है इसके लिये हमें भरत धाकड़ की दूसरी वीड़ियों के साथ तालाव के भुगतान के लिये कुछ दिनों का इंतजार करना होगा तभी हम सबके सामने दूध-का-दूध, पानी-का-पानी सार्वजनिक रूप से कर पायेगे ?