झांडेल सरपंची करने वाले धाकड़ ने एई पर लगाये 20 प्रतिशत कमीशन खोरी के आरोप
संजय शर्मा, रोहित वैष्णव कोलारस - जनपद पंचायत एवं मनरेगा में कमीशन खोरी कोई नई बात नहीं है पंचायतों के विकास एवं मूल भूत सुविधाओं के लिये आने वाले शासन के बजट में 50 प्रतिशत तक वटवारें होने की बाते आपने सुनी होगी किन्तु सोमवार की शाम कोलारस के मनरेगा कार्यालय में झांडेल की सरपंची की देखने वाले व्यक्ति ने मीड़िया के कैमरों के सामने स्वयं एई के समक्ष कार्य पूर्ण होने के बाद 20 प्रतिशत कमीशन खोरी जैसे संगीन आरोप लगाये है देखना है कि पूर्व में लोकायुक्त की कार्यवाही एवं मारपीट के बाद वर्तमान कोलारस मनरेगा के एई पर एक्शन होता है अथवा ऊपर से लेकर नीचे तक बटने वाले कमीशन खोरी का लाभ कोलारस मनरेगा के एई गुप्ता को मिलता है कोलारस जनपद पंचायत एवं उसके सहायक मनरेगा कार्यालय लेन देन के चलते कई वर्षो से सुर्खियों में रहे है कोलारस जनपद पंचायत के सीईओ केके पाण्डेय करीब 2 दसक पूर्व लेन देन के चलते लोकायुक्त पुलिस में एफआईआर तक की कार्यवाही से गुजर चुके है उसके बाद बीते करीब 3-4 वर्ष पूर्व कोलारस मनरेगा के एई पांडुरिया के ऊपर भी चंदैनी सरपंच के पति दीपक शिवहरे की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही हो चुकी है इसी क्रम में बिगत कुछ सप्ताह पूर्व बदरवास के एपीओ सचिन गुप्ता पर भी कार्य न करने एवं लेन देन के चलते मारपीट जैसी घटना घटने के बाद क्राॅस एफआईआर होने के बाद भी कोलारस मनरेगा के एई इन घटनाओं से सबक लेने की जगह कार्य पूर्ण होने के बाद बिलों का भुगतान करने के एवज में एडवांस कमीशन मांगने के चलते बिबादों का विषय सोमवार को बने रहे।
कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झांडेल के प्रधान चंदन सिंह धाकड़ के पुत्र भरत धाकड़ सोमवार की शाम कोलारस के मनरेगा कार्यालय ग्राम पंचायत झांडेल में बने 13 लाख 79 हजार के करीब रूपयों की लागत से तालाव का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद मजदूरों का भुगतान करने के लिये जब कोलारस मनरेगा के एई जितेन्द्र गुप्ता के पास पहुंचे और उन्होंने एई से उक्त तालाव का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद बिल तैयार करने का अनुरोध किया तो एई ने ग्राम पंचयात प्रधान का कार्य देखने वाले भरत धाकड़ को कार्यालय से बाहर निकाल दिया उसके बाद जब कर्मचारियों एवं तमाशबीनों की भीड़ जमा होने तो इस बीच हमारे संबाददाता भी पहुंच गये और उन्होंने पूरे घटना क्रम को कैमरे में कैद कर लिया घटना के दौरान ग्राम पंचायत झांडेल का काम देखने वाले भरत धाकड़ एई पर बिल का भुगतान करने से पूर्व 20 प्रतिशत कमीशन खोरी की मांग कर रहे थे धाकड़ ने कहा कि मैने तालाव निर्माण में काफी पैसा खर्च कर दिया है मेरे पास भोजन तक की व्यवस्था नहीं है किन्तु एई ने कहा कि जब तक कमीशन नहीं मिलेगा तुम्हे तालाव की राशि का भुगतान नहीं होगा क्योंकि कमीशन में ऊपर से नीचे तक बटवारा जो होता है इस कारण एई गुप्ता ने बिल का भुगतान करने से इंकार किया तो विवाद बड गया जिसे देखने तमाम लोगो के साथ मीड़िया के लोग भी जमा हो गये जिन्होंने उक्त घटना क्रम को कैमरे में कैद कर लिया देखना है कि 20 प्रतिशत कमीशन खोरी की शिकायत के बाद एई के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करते है अथवा पूर्व की तरह उक्त मामला ही आया गया न हो जाये।