सांसद डॉ.यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लुकवासा को चिकित्सीय उपकरण प्रदान किये
सांसद द्वारा टीकाकरण हेतु नागरिको से की अपील
शिवपुरी - सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा प्रदत्त उपकरणों को लुकवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर उपस्थित डॉक्टरों को प्रदान किया इस अवसर पर सांसद सांसद डॉ.के.पी.यादव ने उपस्थित लोगों अधिक से अधिक टीकाकरण कराने हेतु अपील की सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि टीकाकरण पूर्णता सुरक्षित है यदि हमें कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो हमें टीकाकरण आवश्यक रूप से कराना होगा। सांसद डॉ.के.पी.यादव ने लुकवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण करा रहे नागरिकों का उत्साहवर्धन किया व उनका अभिनंदन किया साथ-साथ सांसद यादव ने उपस्थित नागरिकों से अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जाने का निवेदन किया इस अवसर पर लुकवासा मंडल अध्यक्ष बृजेन्द्र रघूवंशी, अवतार सिंह यादव वारोद सहित भारतीय जनता पार्टी की लुकवासा मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।