पोहरी में हवा के साथ गिरा विधायक निधि से लगा सौलर लाईट के साथ खम्बा

पोहरी में हवा के साथ गिरा विधायक निधि से लगा सौलर लाईट के साथ खम्बा 

शिवपुरी - जिले के पोहरी नगर परिषद मुख्यालय पर शनिवार की शाम एकाएक चली तेज हवा के कारण पोहरी बस स्टेंड पर करीब दो माह पूर्व विधायक निधि से लगा सौलर स्ट्रीट लाईट का खम्बा हवा के साथ जमीदोज हो गया दो माह के अंदर पोहरी बस स्टेंड पर सौलर स्ट्रीट लाईट का खम्बा गिरने से आस पास खडे़ कई बच्चें घायल होने से बच गये खम्बा गिरने के बाद पोहरी के लोगो में खम्बे की गुणवत्ता एवं कमीशनखोरी को लेकर तरह तरह की चर्चायें सुनने को मिली कांग्रेस के लोगो ने पोहरी बस स्टेंड पर खम्बा गिरने को कमीशन खोरी का आरोप लगाया कांग्रेस के लोगो ने कहा कि जो खम्बा दो माह भी नहीं चल सका आखिर कुछ न कुछ राज तो आवश्य है जनता सब जानती है और समय आने पर जबाब देने की बात कांग्रेसी कह रहे है ऊपर से नीचे तक भाजपा का राज होने के कारण लोग शिकायत होने के बाद भी जांच पर विश्वास नहीं करने के कारण समय आने पर स्ट्रीट लाईट के खम्बे को जनता के बीच आवश्य ले जाने की बात कह रहे है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म