कोलारस के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास सड़क दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत
कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास सोमवार की शाम एक डंपर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से डंपर चलाते हुए हाईवे फोरलाईन पर बुजुर्ग को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे एम्बुलेंस के द्वारा उपचार के लिये कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया हालत गम्भीर होने के कारण बुजुर्ग को तत्काल जिला स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया गया जहां जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया बुजुर्ग की देर रात मौत हो गई जानकारी के अनुसार बुजुर्ग जगनी उम्र 60 साल पुत्र अमरु निवासी ग्राम भाटी कोलारस मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सोमवार की शाम पूरन खेड़ी टोल प्लाजा के पास से अपने घर लौट रहा था तभी पीछे से आ रहे डंपर चालक ने उसमें टक्कर मार दी जिससे उसे गंभीर चोट आई उपचार के दौरान बुजुर्ग जगनी की मौत हो गई पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।