जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

 जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश         
कोलारस -5 जून का दिन दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए "विश्व पर्यावरण दिवस" के रूप में मनाया गया ! इसी दिन नगर के वार्ड-01,जगतपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह लोधी(शिक्षक)के भतीजे व दिलीप लोधी(एडव्होकेट, सचिव बार कौंसिल कोलारस) के सुपुत्र चि.प्रत्युष लोधी का जन्मदिन गुलमोहर के पौधे का रोपण कर मनाया ! इनके द्वारा पूर्व में भी विभिन्न अवसरों पर वृक्षारोपण किया जाता रहा है ! इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में देश में ऑक्सीजन के लिए जैसी त्राहि त्राहि देखी गई,इसके बाद हमें सचेत हो जाना चाहिए कि हमारी आने वाली पीढ़ी की साँसों व उसके सुरक्षित अस्तित्व के लिए प्रकृति ,पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है ! जन्मदिन, विवाह जैसे शुभ अवसरों व अपने प्रियजनों की स्मृति संजोने के लिए वृक्षारोपण को परंपरा का रूप देकर हम करोड़ों पेड़़ सहज ही प्रतिवर्ष लगा सकते हैं ! वृक्ष से परोपकारी कोई नहीं ,इसलिए वृक्षारोपण से बड़ा पुण्य भी कोई नहीं ! हमारी भारतीय संस्कृति में इसके धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व के पीछे पर्यावरण संरक्षण की ही भावना है !वर्तमान ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण ,भू जल रीचार्जिंग, नदियों का लुप्त होना जैसी  हर पर्यावरणीय समस्या का समाधान वृक्षारोपण में है ! हमें संकल्पित होकर वृक्षारोपण रूपी स्थाई महायज्ञ में जुट जाना चाहिए !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म