नलकूप खनन करने पर लगा प्रतिबंध हटाया

 नलकूप खनन करने पर लगा प्रतिबंध हटाया

शिवपुरी - जिले में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए निजी नलकूप खनन पर प्रतिबंध लगाया गया था। लेकिन इस वर्ष अन्य वर्षो की भाँति जलस्तर में गिरावट नहीं आयी है। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी किसानों को सिंचाई हेतु पानी की आवश्यकता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लागू प्रतिबंध में शिथिलता दिये जाने की मांग की गयी है। जिसके मद्देनजर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने  वर्तमान में लागू पेयजल परिरक्षण अधिनियम में शिथिलता प्रदान करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नलकूप खनन पर लगा प्रतिबंध हटाया है। जारी आदेशानुसार 1 जुलाई से यह प्रतिबंध नहीं रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होकर आगामी अन्य आदेश तक जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म