वर्चुअल जाॅब फेयर का आयोजन शिवुपरी में सोमवार को

वर्चुअल जाॅब फेयर का आयोजन शिवुपरी में सोमवार को 

शिवपुरी - आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 28 जून को वर्चुअल जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 3 कंपनियों द्वारा सुरक्षा गार्ड, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर एवं हेल्पर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्चुअल जाॅब फेयर में तीन कंपनी गुरुकृपा कंसल्टेंसी, ऑल इन वन कंसलटेंसी एवं प्रक्षेप द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। इस जाॅब फेयर के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 वी, 12वी, ग्रेजुएट एवं उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो वर्चुअल जॉब फेयर में शामिल होना चाहते है वे 9893583347 पर सम्पर्क कर सकते है। वर्चुअल जॉब फेयर ZOOM APP के माध्यम से दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। ZOOM APP Meeting में भाग लेने हेतु meeting ID -88904150956, Password- 9WSbSs पर जाकर लॉगिन कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म