टीकाकरण महाअभियान के तहत चार दिवसीय चले पिंक बूथ में लगे 971 सुरक्षा टीके,
वार्ड 9 में हुआ शतप्रतिशत वैक्सीनेशन
कोलारस - कोविड-19 बीमारी जानलेवा है इससे होने वाली मौत और खतरों की रोकथाम सिर्फ ’’कोविड-19 टीके’’ से ही संभव है इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को टीके लग सकें इस हेतु संपूर्ण मध्यप्रदेश में टीकाकरण महाअभियान 21 जून से 30 जून तक चलाया गया टीकाकारण महाअभियान के तहत एसडीएम गणेश जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन शिविर आयोजित किये गये। इसी क्रम में बीएलओ मनोज कुमार कोली द्वारा एंजिल पब्लिक स्कूल वार्ड 9 कोलारस में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसको पिंक बूथ बनाया गया। स्थानीय विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी एवं एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा 21 जून 2021 को पिंक बूथ का शुभारंभ किया गया था। चार दिवसीय चले टीकाकरण में 971 लोगों को सुरक्षा टीके लगाये गये। वार्ड 9 के निवासियों को लगभग शतप्रतिशत टीके लग चुके हैं। स्कूल संचालक यशवंत श्रीवास्तव का शिविर में सराहनीय योगदान रहा सेक्टर मजिस्ट्रेट सीएमओ महेश चन्द्र जाटव, जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं पीओ डूडा मधुसूदन श्रीवास्तव, बीएमओ अलका त्रिवेदी तथा महिला बाल विकास अधिकारी पूजा स्वर्णकार द्वारा बार-बार निरीक्षण किये गये। गीता बाथम, निशा तिर्की, सीमा गिल द्वारा वैक्सीनेशन किया गया वैक्सीनेशन केम्प को सफल बनाने के लिए वार्ड 9 के नोडल अधिकारी (बीएलओ) मनोज कुमार कोली, यशवंत श्रीवास्तव, संतोष पाण्डेय, निशा श्रीवास्तव शिक्षिका, पटवारी अमीषा राजावत, पटवारी निहारिका अरोरा, पटवारी मीना रमन, अतुल जैन, रूपल श्रीवास्तव, राजीव चैहान, गौतम वैश्य, रागिनी शर्मा, जूली शर्मा, रचना जैन, श्वेता पाण्डेय, सुमन गोयल, जूही काले, आरती कोली, हरेश कोली, गायत्री भार्गव, लता माहुने, आरती सिकरवार आदि का विशेष योगदान रहा।