कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम भडौता पर बहने वाली सिंध नदी के रपटे के पार करते हुए एक सवारियो से भरी टबेरा रपटे पर फस गई सिंध के रपटे पर लगातार पानी का स्तर बड रहा था स्थानीय ग्रामीणो द्वारा टायर की मदद से रेस्क्यू कर टबेरा में फंसे यात्रियो को सुरक्षित बाहर निकाला मिली जानकारी के अनुसार रन्नौद निवासी धर्मेन्द्र भदौरिया, रामहेत गुर्जर, लज्जाराम गुर्जर, शिवसिंह भदौरिया और कुसमा बाई रन्नौद से टबेरा गाडी से ग्वालियर जा रहे थे तभी रास्ते में भडौता पर टवेरा गाडी सिंध नदी पर पहुंची तो एक रपटे पर सिंध का पानी ऊपर से बह रहा था लेकिन दूसरे रपटे पर पानी नही थी इस लिये टबेरा गाड़ी को सिंध पर बने रपटे पर से निकालने की कोशिश की गई लेकिन सिंध तेज बहाब से वह रही थी अचानक दूसरे रपटे पर भी पानी आना शुरू हो गया और गाडी तेज बहाब में फस गई जिस पर कोलारस पुलिस को सूचना दी गई और सूचना लगते ही कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे परन्तु जब तक भडौता रपटे के पास उपस्थित ग्रामीणो ने ट्यूव की मदद से गाड़ी में फसे लोगो को सुरक्षित बहार निकाल लिया है रपटे पर गाड़ी फसे होने की सूचना पर कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा अपने दल बल और रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए थे। लेकिन जब तक ग्रामीणो ने रेस्क्यू कर फसे लोगो को बाहर निकाल लिया था।
कोलारस के भडौता रपटा पार करने के दौरान नदी के बहाब में फसी कार, ग्रामीणों की मदद से बचे लोग
byThe Today Times
-
Tags
कोलारस