भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा पावा बसाई में वृक्षारोपण कर बांटे भोजन के पैकेट

भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा पावा बसाई में वृक्षारोपण कर बांटे भोजन के पैकेट
कोलारस - भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी बीते कई दिनों से मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण एवं अतिवृष्टि से पीड़ित परिवारो के बीच भोजन के पैकेट बांटने का कार्य कर रहे है इसी क्रम में बुधवार को अनंतपुर के हरिओम रघुवंशी पटेल के धर्म कांटे पर गरीब मजदूरों को भोजन के पैकेट बांटे उसके अगले दिन गुरुवार 5 अगस्त को सेजवारा के कावरियों के साथ-साथ पावा बसाई waterfall वॉटरफॉल चौकी के पास मंदिर प्रांगण में अतिवृष्टि से पीड़ित लोगों को भोजन के पैकेट बांटने के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी के साथ वरिष्ठ पत्रकार हरीश भार्गव, भाजपा नेता रामनिवास शुक्ला, भाजपा नेता कोलारस नरेन्द्र शर्मा,  भाजपा नेता सेसई सड़क दीपक रावत सहित ग्रामीण जानो की मौजूदगी में पावा बसाई जनपद कोलारस में गुरुवार को वृक्षारोपण के भोजन के पैकेट बांटे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म