हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव कोलारस - मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से हुये जन-धन हानि के उपरांत काॅग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जगह काॅग्रेस के युवा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह बाबा का दौरा करना काॅग्रेस में नई पीढ़ि के आगमन के साथ-साथ वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में काॅग्रेस के भावी सीएम के रूप में संकेत मिल रहे है क्योंकि अतिवृष्टि के बाद जिस प्रकार अपनी विधानसभा के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में जयवर्धन सिंह का दौरा इतने बडे रूप में पहली बार दिखाई दिया जिसमें काॅग्रेस के नेताओं का बड़ी संख्या में भाग लेना तथा क्षेत्रीय विधायको का उनके साथ-साथ रहना जयवर्धन सिंह के रूप में काॅग्रेस की नई पीढि का प्रवेश के साथ-साथ भविष्य में सीएम के रूप में काॅग्रेस के लोग जयवर्धन सिंह को देख रहे है जयवर्धन सिंह के कद बडने के अनेक कारण है जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं की उम्र अधिक होना इसके अलावा काॅग्रेस छोडकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का चला जना काॅग्रेस में जयवर्धन सिंह के सीएम के रूप में प्रोजेक्ट होने की सम्भावनाऐं नजर आने लगी है आगामी विधानसभा चुनाव तक हो सकता है काॅग्रेस नई पीढि के रूप नकुल नाथ को प्रदेश अध्यक्ष और जयवर्धन सिंह को मुख्यमंत्री के रूप में अपना चेहरा बना सकती है।
Tags
कोलारस