कोलारस में सिंध नदी पुल गिरने के कारण एक नदी में वहा दो घायल

कोलारस में सिंध नदी पुल गिरने के कारण एक नदी में वहा दो घायल

हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले कोलारस अशोकनगर मार्ग में अनंतपुर-पचावली गांव के बीच वर्षो पुराना गुलाम भारत के समय का प्राचीन पुल जिसमें गहरे-गहरे गडडे वर्षो से हो रहे थे मैन्टीनेश एवं देख रेख के अभाव में मंगलवार की देर शाम पचावली सिंध नदी पुल के मध्य के करीब दो हिस्सा धराशायी होने के कारण पुराना पुल से आवा गमन बंद हो गया  है पुल के धराशायी होने के बीच तीन लोगो के घायल होने तथा तेरकर बाहर निकलने की जानकारी घटना स्थल से हमारे संवादताता विशोक व्यास ने दी है घायलो के पास कोलारस एसडीओपी, लुकवासा पुलिस चौकी से पुलिस कर्मी एवं हमारे पत्रकार विशोक व्यास घायलों का हाल जानने रवाना हुये है पचावली से अनंतपुर अपने घर की ओर लोट रहे प्रताप आदिवासी एवं बुद्धा नामदेव निवासी अनंतपुर घायल बताये गये है और एक प्रभू राम आदिवासी निवासी पचावली का अभी तक कोई पता नही बताया जा रहा है जानकारी मिल रही हैं कि या तो वह वहा गया है या नुचे मलवे में दबा है उन्हें उपचार हेतु एम्बुलेंश से कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहाँ उनका उपचार जारी है। 

प्रताप आदिवासी
बुद्धा राम नामदेव





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म