संजीवनी क्लीनिक के संचालन हेतु किराए पर भवन लिए जाने हेतु आवेदन आमंत्रित

शिवपुरी - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शिवपुरी जिले में संजीवनी क्लीनिक के संचालन हेतु 02 भवन किराये पर लिया जाना है इस हेतु निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मनियर फतेहपुर एवं नीलघर चौराहा के पास पुरानी शिवपुरी में किराये के भवन की आवश्यकता है इस संबंध में आवेदन विज्ञप्ति प्रकाशन तिथि से 07 दिवस तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में बंद लिफाफे में स्वीकार्य किए जाएगें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि उक्त किराये के भवन हेतु किराए का निर्धारण राज्य शासन द्वारा निर्धारित दर के अनुसार ही होगा भवन में बिजली एवं पानी की व्यवस्था अनिवार्य है किराये भवन हेतु आवश्यक मापदण्ड निर्धारित किए गए है जिसमें ओपीडी कक्ष हेतु एक कमरा 150 से 200 वर्गफुट, दवा वितरण एवं स्टोर हेतु एक कमरा 150 से 200 वर्गफुट, प्रतीक्षालय के लिए एक हॉल लगभग 200 से 300 वर्गफुट, पंजीयन कक्ष के लिए एक कक्ष लगभग 10 10 वर्गफुट एवं शौचालय एक पुरुष एवं महिला हेतु पृथक शामिल है नियम व शर्तें विज्ञप्ति प्रकाशन तिथि से कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म