कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले थाना इंदार मे दिनांक 19 सितम्बर को फरियादी ने थाना इंदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी एक मोटरसाईकिल टी.व्ही.एस स्पोर्ट कोई अज्ञात चोर दिनांक 18 सितम्बर की रात्रि में कमरे का ताला तोडकर चोरी कर ले गया जिस पर से थाना इंदार में अपराध क्रमांक 181/21 धारा 457,380 भादवि कायम किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सम्पत्ति संबंधी अपराधो पर लगाम लगाकर अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश मिले जिस पर से एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी इंदार के.एन. शर्मा द्वारा थाना स्टाफ के साथ मिलकर अपराधियो की धर-पकड शुरू की गई इसी क्रम मे संदेही को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने इस मोटरसाईकिल को चोरी करना तथा अन्य सहयोगी अपराधियो के साथ तीन और मोटरसाईकिले चुराना कबूल किया जिसे गिरफ्तार कर कुल चार मोटर साईकल टीबीएस स्पोर्ट नम्बर एमपी 67 एमए 2852, हीरो एचएफ डीलेक्स एमपी 33 एमयू 4260, टीवीएस स्टार सिटी एमपी 67 एमई 9429, हीरो एचएफ डीलेक्स एमपी 33 एमएस 3881 बरामद करने मंे सफलता मिली आरोपी के साथी दारान की पुलिस सरगमी से तलाश कर रही है इनके मिलने पर क्षेत्र की अन्य मोटरसाईकिलें बरामद होने की पूर्ण संभावना है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी इन्दार के.एन. शर्मा, सउनि रायचन्द भिलाला, प्र.आर.वहीद खान, प्र.आर.प्रदीप गुर्जर, आर. राहुल कुमार, आर.सुनील कुमार भील, आर.रवि शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Tags
कोलारस
