दो दिन में चोरी, लूट की दो घटनाओं के चलते 10 लाख की बारदात को दिया अंजाम,
गुरूवार को मंडी के बाहर लूट की घटना के बाद मंडी बंद
हरीश भार्गव, रोहित वैष्णव कोलारस - विधानसभा मुख्यालय कोलारस में बीते दो माह के अंदर लूट एवं चोरी की घटनाऐं आये दिन हो रही है जिसके चलते व्यापारी एवं कोलारस नगर के लोगो का विष्वास पूर्णतः उठ चुका है जहां दो दिन पूर्व हेमन्त गर्ग के शोरूम की दीवार तोडकर 5 लाख की सामग्री चोरी की घटना से नगर के व्यापारी उभर भी नहीं पाये थे कि गुरूवार की दोपहर करीब 11ः10 बजे हरिओम गुप्ता की फर्म पर कार्य करने वाले मुनीम सफी खान से 5 लाख से भी अधिक नोटो से भरे बैंग को लेकर करीब दो बाइक सबार लुटेरे जिनमें से दो के पास अपाचे बाइक थी 5 लाख से अधिक लूट की घटना को मंडी गेट के सामने घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात लुटेरे पूरणखेड़ी की तरफ भाग खडे हुये घटना के बाद व्यापारियों ने मंडी की खरीद अनिष्चित काल के लिये बंद कर दी वही बीते दो माह में एक दर्जन से अधिक दीवार तोडकर चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में आक्रोष है कोलारस के व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मिलकर पुलिस थाने का घेराब करने एवं हाईवे बंद करने की चेतावनी दे रहे है यदि दो दिन के अंदर दोनो चोरी एवं लूट की घटना का पुलिस खुलासा करने में विफल हुई तो कोलारस के किराना एवं गल्ला व्यापारी पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने के लिये मजबूर हो जायेगे।
0 comments:
Post a Comment