जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली रन्नौद तहसील में राजस्व विभाग एवं बीमा कंपनी के द्वारा बर्बाद फसल का क्रॉप कटिंग की जा रही है, इस बार भारी बारिश से किसानों की फसल सौ प्रतिशत नष्ट हो चुकी थी जिसको लेकर जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र रघुवंशी ने जिला कलेक्टर के समक्ष किसानों की समस्या रखी गई जिसको कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने राजस्व विभाग और बीमा कंपनी को निर्देश दिया कि बर्बाद किसानों की फसलों का क्रॉप कटिंग कर ,किसानों को उचित मुआवजा दिया जा सके। इस पहल से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं रन्नौद तहसील की सभी गांव में क्रॉप कटिंग कर किसानों का सर्वे करवाया जा रहा है , जिला पंचायत सदस्य एवं रघुवंशी ने बताया है कि 2019 में जो किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं मिली थी उसकी भी सूची बनाई जा रही है जल्द से जल्द किसानों के खाते में बीमा की राशि डाली जाएगी, सुशीला दांगी काशीराम दांगी के खेत में सोयाबीन की फसल की क्रॉप कटिंग की बारी बारी से हर ग्राम में क्रॉप कटिंग की जाएगी। इस मौके पटवारी रीना पटेल, बीमा कंपनी से आकाश रघुवंशी मौजूद रहे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment