एडीआरएम से मिलकर रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन
बदरवास - रेल सुविधा संघर्ष समिति ने आज बदरवास में इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज कार्यक्रम में आये पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के एडीआरएम अशोककुमार सिंह से बदरवास स्टेशन पर रेलवे सुविधाएं बढ़ाने को लेकर मुलाकात की और इंदौर जाने हेतु सप्ताह में शेष तीन दिन चलने बाली भिंड-रतलाम एक्सप्रेस,भोपाल इंटरसिटी, देहरादून एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज सहित अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाने हेतु छह सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा रेलवे सुविधा संघर्ष समिति द्वारा एडीआरएम को सौंपे गए छह सूत्रीय ज्ञापन में इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराने पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और रेलमंत्री का आभार जताते हुए अन्य यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हेतु ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई। एडीआरएम ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
मांगें-
1- बदरवास स्टेशन पर सप्ताह में चार दिन चलने बाली ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस का स्टॉपेज है इसलिए बाकि तीन दिन चलने बाली भिंड-रतलाम एक्सप्रेस का पुनः स्टॉपेज हो जिससे पूर्व की भांति सातों दिन इंदौर जाने हेतु ट्रैन मिल सके और चार दिनों के क्रम में यात्री भ्रमित न हों।
2- कोरोना पूर्व बदरवास स्टेशन पर रुक रही ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी का पुनः स्टॉपेज किया जाए।
3- हरिद्वार,ऋषिकेश, दिल्ली, मुम्बई, अमृतसर जाने हेतु बदरवास स्टेशन पर देहरादून एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस तथा झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाए।
4- स्टेशन के प्लेटफार्म का शीघ्र ही विस्तार कर इसकी लंबाई और ऊंचाई बढ़ाई जाए जिससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में सुविधा हो सके।
5- कोटा-इटावा एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-दमोह पैसेंजर को यात्री हित में पुनः प्रारम्भ किया जाए।
6- बदरवास में रुक रही गाड़ियों में अनारक्षित टिकिट से यात्रा की सुविधा मिले जिससे यात्री स्टेशन से टिकिट लेकर यात्रा कर सकें।
0 comments:
Post a Comment